कुल्लू, 24 अगस्त : मणिकर्ण भुंतर मार्ग में छरोडनाला के पास एक वाहन से देवदार के 22 अवैध स्लीपर बरामद किए हैं। पुलिस ने देवदार के स्लीपर सहित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि इस वाहन में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एपपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि भुंतर पुलिस की एक टीम जब भुंतर मणिकर्ण मार्ग में छरोड़ नाला के पास गश्त पर थे, तो इस दौरान एक वाहन HP 66-2411 कि शक के आधार पर तलाशी ली तो इस वाहन में देवदार के 22 स्लीपर बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन में गौतम शर्मा पुत्र हुकम राम शर्मा निवासी बगियांदा डाकघर जरी तहसील भुंतर जिला कुल्लू व सुनील पुत्र चमन लाल गांव व डाकघर बराधा तहसील भुंतर जिला कुल्लू सवार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि लकड़ी तस्कर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 34 और भारतीय वन अधिनियम की धारा 41 और 42 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल तिलक राज को सौंपी गई है।