बिलासपुर, 23 अगस्त : सदर थाना क्षेत्र के तहत राजपुरा के चिल्ला में घर जा रहे ट्रक ड्राईवर का रास्ता रोककर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। चिल्ला निवासी सोनू द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई। शिकायत के अनुसार गत शनिवार शाम कोठीपुरा में ट्रक खड़ा करने के बाद वह पैदल अपने घर जा रहा था। देर शाम करीब पौने आठ बजे घर पहुंचने से पहले गांव के ही विनोद, गोली, धर्मपाल व शैंटी रास्ता रोककर उसके साथ गालीगलौज करने लगे।
आपत्ति जताने पर उन्होंने उस पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ताया दौलतराम वहां पहुंचे। उन्हें आते देख चारों युवक वहां से भाग निकले। मारपीट की वजह से उसके सिर, नाक, पेट व घुटने के साथ ही गुप्तांग में भी चोट लगी है। इस दौरान उसके ट्रक की चाबी, सोने की चेन और लगभग 15 हजार रुपये भी कहीं गिर गए।
चोटों की वजह से उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हेड कांस्टेबल सुनील मामले की जांच कर रहे हैं।
Leave a Reply