ईंटों से लदे तेज रफ्तार टेम्पो ने कार को मारी टक्कर

बिलासपुर, 23 अगस्त : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंगल के पास एक कार को बिलासपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टैम्पो ने टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन कार का काफी नुकसान हो गया। कार चालक युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने टैम्पो ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर के कोसरियां सेक्टर निवासी रजत वर्धन के अनुसार गत शनिवार शाम वह अपने माता-पिता व बहन के साथ बोलेरो कार में नेरचौक से घर वापस आ रहा था। सुंगल में पेयजल स्रोत के पास बिलासपुर की ओर से गलत दिशा में आए ईंटों से लदा एक तेज रफ्तार टैम्पो ने उसकी कार को टक्कर मार दी। 

टक्कर की वजह से टैम्पो कार को 15-20 फीट दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इससे कार का काफी नुकसान हो गया। अलबत्ता वह और परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद  टैम्पो चालक गाड़ी को वहीं खड़ी करके मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैम्पो चालक बाॅबी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *