शिमला , 22 अगस्त : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को रविवार को यहां उनके सरकारी आवास ओक ओवर में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने अध्यक्षा रश्मि धर सूद की अध्यक्षता में रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधी। इस अवसर पर वंदना गुलेरिया और मोर्चा की अन्य सदस्य भी उपस्थित थीं।
ब्रह्मकुमारी व शिमला में रहने वाले तिब्बती समुदाय की प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री को उनके सरकारी आवास पर राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन एकता का पवित्र पर्व है, जो भाई और बहन के बीच प्रेम को और अधिक प्रगाढ़ करता है।
Leave a Reply