हमीरपुर, 20 अगस्त : रास्ते पर चल रहे एक व्यक्ति से सुजानपुर पुलिस ने सात बोतल देसी शराब बरामद की है। अवैध तरीके से ले जाई जा रही शराब के बरामद होने पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया दोपहर बाद थाना सुजानपुर में कार्यरत एएसआई मदनलाल पेट्रोलिंग कर रहे थे।
इसी दौरान जब बह भुल्ला बगैडा पंचायत (बगेडा) पहुंचे और निरीक्षण करने के लिए बाजार में घूमने लगे तो एक व्यक्ति जो एक बोरी उठाएं बाजार में चल रहा था। व्यक्ति को रोक कर जब उसकी जांच पड़ताल शुरू की तो बोरी में सात बोतल देसी शराब बरामद हुई। मौके पर उक्त व्यक्ति इस शराब संबंधी किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत शराब जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया अवैध कार्य करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Leave a Reply