बिलासपुर में व्यक्ति से रास्ता रोक कर मारपीट

बिलासपुर, 17 अगस्त: सदर पुलिस थाना में बल्ह निवासी महेंद्र सिंह ने अपने साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने कहा है कि गत रात वह अपने कमरे में सोने चला गया था। घर के बाहर से किसी ने उसे आवाज लगाई, जिस पर वह घर से बाहर निकला। तो कुछ लोगों को वहां पर मौजूद पाया। 

शिकायत कर्त्ता का आरोप है कि उनमें से एक व्यक्ति उसके साथ बहसबाजी करने लग गया। रात का समय होने के कारण जब वह वहां से जाने लगा तो संबंधित व्यक्ति ने उसका रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट से उसके मुंह, बाएं कंधे तथा शरीर में चोटें आई है व दांत भी टूट गया है। 

शिकायतकर्ता ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीएसपी राज कुमार ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 341 व 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व मामले की छानबीन की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *