हमीरपुर , 16 अगस्त : जिले के करेर के पास सड़क किनारे कंटेनर पलटने का मामला सामने आया। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। इस हादसे की वजह कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कंटेनर का अगला शीशा भी टूट कर चकनाचूर हो गया।
कंटेनर ऊना से हमीरपुर नमकीन लेकर जा रहा था, अचानक करेर के पास पहुंचते ही कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईनुमा नाले में जा गिरा। इससे पहले भी इसी स्थान पर कई बड़े हादसे हो चुके है। वही भोटा पुलिस भी मौके पर पहुची थी और छानबीन में जुट गई थी।
Leave a Reply