सोलन में आयोजित किया गया उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

सोलन, 15 अगस्त :  उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में रविवार को ऐतिहासिक ठोडो मैदान में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में उप मण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने ठोडो मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की स्काउट एंड गाइड, एनएसएस व एनसीसी तथा राजकीय डिग्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत देवठी, ग्राम पंचायत सलोगड़ा व ग्राम पंचायत शामती को सम्मानित किया गया।

डाइट सोलन को भी स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य आरक्षी विरेंद्र ठाकुर, नगर निगम के कर्मचारी हरकेश, बीरबल, पूनम तथा नीलम को स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, उप महापौर  राजीव कौड़ा, समस्त पार्षद गण, नगर निगम सोलन के आयुक्त एल.आर वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक  योगेश दत्त जोशी, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, नायब तहसीलदार सोलन जगपाल चौधरी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *