जानिए, क्या हुआ जब मकान की छत पर चढ गया बैल

हमीरपुर, 16 अगस्त : सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 9 में अजीबोगरीब एक वाक्य सामने पेश आया है। शहर के इस वार्ड में बने एक मकान की छत पर सीढ़ियो की सहायता से एक बैल छत पर चढ़ गया। देर रात को पेश आई इस घटना की जानकारी शनिवार प्रातः मकान मालिक एवं मोहल्ले के लोगों को लगी। लोगों ने देखा कि मकान की छत पर एक बैल आराम से फरमा रहा है। जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर मकान की छत पर यह बैल कैसे पहुंच गया, यह बात सबको हैरान कर रही थी।

मौके पर जब देखा गया तो पाया कि मकान की छत पर जाने के लिए जो सीढ़ियां बनाई है, वह मकान के बाहर से है, जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया गया कि बैल सीढ़ियों के सहारे छत पर चढ़ गया है। अब इस बैल को नीचे कौन उतारे मकान मालिक के साथ-साथ मोहल्ले के लोगों ने लाख कोशिश कि लेकिन यह नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा था।

आलम यह हुआ कि अत्यधिक लोगों की भीड़ देख यह बैल सहम गया, और एक स्थान पर बेसुध होकर बैठ गया। हर कोई अपने-अपने तरीके से इसे उतारने की कोशिश में लगे लेकिन सबको असफलता हाथ लगी। इसी बीच लोगों ने दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया, विभाग की 6 लोगों की टीम और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद इस बेल को छत से नीचे उतारा गया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *