बिलासपुर, 12 अगस्त : कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स में काम से निकाले गए सफाई कर्मियों ने बुधवार को मुख्य गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह वर्मा की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण सहन नहीं किया जाएगा। यदि उनकी सेवाएं बहाल करने के साथ ही सभी देय लाभ नहीं दिए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भगत सिंह वर्मा के साथ ही एटक के प्रदेश सचिव प्रवेश चंदेल व अर्धनारीश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्ष बिजली महंत ने कहा कि निर्माणाधीन एम्स में बतौर सफाई व सुरक्षा कर्मी कार्यरत स्थानीय लोगों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। श्रम कानूनों का उल्लंघन करते हुए उनका शोषण किया जा रहा है। हाल ही में सफाई कर्मियों को मनमाने ढंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनके स्थान पर बाहरी लोगों को चोर दरवाजे से भर्ती कर दिया गया।
संगठनों के नुमाइंदों ने कहा कि एम्स प्रबंधन और ठेकेदार कंपनियां सरकार और नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं। आपसी मिलीभगत से स्थानीय लोगों से सफाई व सुरक्षा कर्मी जैसा मामूली सा रोजगार भी छीना जा रहा है। उनका शोषण किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। यदि काम से निकाले गए मजदूरों की सेवाएं बहाल करने के साथ ही उन्हें श्रम कानूनों के तहत मेडिकल, अवकाश व ओवरटाइम जैसी सभी सुविधाएं नहीं दी गई तो उग्र आंदोलन का सहारा लेने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में अमित शर्मा, सुषमा ठाकुर, सुशील शर्मा व सुषमा आदि ने भी भाग लिया।
Leave a Reply