कुल्लू, 12 अगस्त : जिला की मनाली पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस की एक टीम नाके पर धामसू जंगल के पास थी तो इस दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 312 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ 25 वर्षीय वेद प्रकार पुत्र उत्तर चंद निवासी सोयल हरिपुर तहसील मनाली जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply