ऊना, 10 अगस्त : पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत मालूवाल में पुलिस ने 28 वर्षीय युवक को चिट्टे सहित दबोचा है। युवक की पहचान गुरदीप सिंह निवासी हीरा थड़ा के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम टाहलीवाल पुलिस मालूवाल गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर गुरदीप की तलाशी ली, तलाशी लेने पर पुलिस को 7.85 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने गुरदीप के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply