मंडी, 10 अगस्त : बीती रात करीब 9 बजे बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्मी गांव में गाड़ियों के पास को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। झगड़ा करने वाले लोग आस-पास के गांवों के ही थे। झगड़ा देखकर कुम्मी गांव निवासी छोटू राम (45) बीच-बचाव करने गया। इतने में झगड़ा करने वालों में से किसी ने छोटू राम को धक्का मारा और गिरने से उसकी मौत हो गई।
गागल पुलिस चौकी की टीम घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी बल्ह इंस्पेक्टर कमलेश भी मौके पर पहुंचे। रात को ही चार लोगों को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Leave a Reply