शिमला, 10 अगस्त : 2019 से जारी एचआरटीसी कंडक्टर की भर्तियों का अंतिम परिणाम दो साल बीत जाने के बावजूद भी घोषित नहीं किया गया है। भर्ती प्रक्रिया का आयोजन हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा किया गया था। पोस्ट कोड 762 के तहत एचआरटीसी की भर्ती प्रक्रिया का पहला विज्ञापन 2019 में छपा था। अब हालांकि 2021 भी आधा बीत चुका है, लेकिन इसका अंतिम परिणाम जारी न किए जाने से बेरोजगार युवाओं में रोष है।
कोरोना काल में वैसे ही युवाओं पहले से ही अपने कैरियर को लेकर चिंतित है। बता दें कि वर्ष 2019 में 68,000 युवाओं ने पोस्ट कोड के तहत आवेदन किया था। इनमें से 48,000 अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी और 1882 इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाए थे। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि अब इंतजार की सीमाएं भी समाप्त हो रही है। उनका कहना है कि आयोग ने मीडिया में कहा भी था कि अगस्त माह में रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा। बेरोजगार छात्र 2019 से इस प्रक्रिया में फंसे हुए हैं। भविष्य को लेकर युवा बहुत परेशान एवं चिंता में हैं, क्योंकि इतना अधिक समय अन्य किसी भर्ती प्रक्रिया में नहीं लगा।
युवाओं ने आयोग से शीघ्र अति शीघ्र HRTC कंडक्टर परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित करने की गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ़ आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।
Leave a Reply