मंडी, 9 अगस्त : सरकाघाट में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अब पार्टी में लक्ष्मण रेखा खींच दी है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि अब किसी ने अनुशासनहीनता की तो फिर उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। मंडी जिला के दौरे के दौरान आज शाम उन्होंने मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। कुलदीप राठौर ने कहा कि परिवार में छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं और उन्हें ज्यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। एक परिवार में यदि दो बच्चे शरारत करते हैं तो उन्हें हर बार चांटा नहीं मारा जाता। लेकिन इतना तय है कि अब अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने फिर दोहराया कि पार्टी नेताओं में महत्वकांक्षा होना अच्छी बात है लेकिन अति महत्वकांक्षी होना पार्टी और व्यक्ति विशेष के लिए घातक है। उनका स्पष्ट ईशारा उन लोगों की तरफ था जो लोग अति महत्वकांक्षा के कारण पार्टी को बांटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश की पार्टी को जरूरत है और अनुभवी लोगों के अनुभव की भी। इसलिए तालमेल के साथ ही आगे बढ़ने में सभी की भलाई है।
संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यहां से पार्टी का जो भी प्रत्याशी होगा वो भाजपा के प्रत्याशी से दमदार होगा और जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि जिला उपचुनाव सांसद की मृत्यु के कारण हो रहा है। लेकिन मृत्यु के कारणों की सरकार जांच नहीं करवा रही है जबकि उनका परिवार भी अब जांच की मांग कर रहा है। ऐसे में जांच न करवाने से दाल में काला नजर आ रहा है।
इस मौके पर उनके साथ प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर, आश्रय शर्मा, प्रदेश सचिव राजीव कीमटा, अल्कनंदा हांडा, जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष और चुने हुए पार्षद व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply