सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में होगा स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन

सोलन, 10 अगस्त : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस वर्ष अर्की चौगान मैदान में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, संसदीय कार्य, विधि तथा सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त कृतिका कुल्हारी ने इस संदर्भ में उप मंडलाधिकारी कार्यालय अर्की में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

कृतिका कुल्हारी ने कहा कि सुरेश भारद्वाज 15 अगस्त, 2021 को सर्वप्रथम अर्की बस अड्डा के समीप शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे चौगान मैदान में ध्वजारोहण किया जायेगा। पुलिस तथा होमगार्ड्स की टुकड़ियांं द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम सूक्ष्म स्तर पर आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने सभी विभागों को दिए गए दायित्व को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट प्रताप सिंह, तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *