हमीरपुर,10 अगस्त : नगर पंचायत नादौन परिसर में मंगलवार को मनोनीत तीनों पार्षदों को उपमंडल अधिकारी नादौन विजय धीमान ने शपथ दिलाई। इस मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री मुख्य अतिथि रूप से उपस्थित रहे। नगर पंचायत के प्रधान तरुण कपिल ने मुख्य अतिथि विजय अग्निहोत्री को शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर उप प्रधान योगराज ने प्रसिद्ध व्यापारी धर्मवीर को शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया।
उपरांत उपमंडल अधिकारी नादौन विजय धीमान ने कोरोना नियमों को मानते हुए सबसे पहले मनोनीत पार्षद मोहनलाल नीरज जैन व अर्पित सेठी को शपथ दिलाई। इस मौके पर उपस्थित नादौन वासियों ने मुख्य अतिथि विजय अग्निहोत्री व तीनों पार्षदों को फूलों के हार पहनाकर स्वागत किया।
मनोनीत तीनों पार्षदों ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है हम सभी नादौन के विकास के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगे। इस मौका पर शहरी इकाई के अध्यक्ष राजकुमार सोंधी, पार्षद शम्मी सोनी, सुषमा अवस्थी, उषा सौधी, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, कनिष्ठ सहायक कुलदीप कुमार, रमेश कुमार, नितिन ठाकुर, किशोरी लाल, तरसेम कपिल, रविंद्र पुरी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।