मंडी,10 अगस्त : विदेश में बैठकर हिमाचल जैसे शांतिप्रिय राज्य को धमकियां देने वाले गीदड़ों को मंडी के डॉ. गौरव ठाकुर ने कविता के माध्यम से करारा जवाब दिया है। मूलतः कोटली के रहने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर गौरव ठाकुर ने गीदड़-भभकियों पर कविता लिखी है। उन्होंने अपनी कविता में लिखा है‘ ’’ गीदड़-भभकी वालों तुमको हिमाचल ये बताएगा, हर घर में तिरंगा लहराएगा।’’
गौरव ठाकुर ने कहा कि गीदड़ भभकियां देने वालों का हर हिमाचली मुंहतोड़ जवाब देने का सामर्थ्य रखता है और ऐसी धमकियों को किसी को भी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल के प्रति ऐसी धमकियां आने लगी तो उन्होंने इस पर कुछ लिखने की सोची और उसी सोच को कविता के रूप में पिरोया। बता दें कि डॉ. गौरव ठाकुर को गीतकारी का शौक है।
गौरव ने 2007 में गीत लिखने की शुरुआत की। गौरव अभी तक 100 के करीब गानों को लिख चुके हैं जिसमें अधिकतर पहाड़ी, कुछ पंजाबी और हिंदी गाने भी शामिल हैं। गौरव के लिखे गीतों को अभी तक डॉ. कपिल शर्मा, सारेगामा फेम पायल ठाकुर, रचना ठाकुर और टीआर डोगरा जैसे गायक आवाज दे चुके हैं। गौरव ने शिमला के दर्दनाक युग हत्याकांड का वर्णन भी गीत के माध्यम से किया है। उन्होंने इस पर 8 मिनट का गीत लिखा है और इसके लिए सीएम ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है।