शिमला, 09 अगस्त : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सोमवार को विपक्ष के सदस्यों ने प्वाइंट ऑफ आर्डर पर सदन में हंगामा किया। दरअसल प्रश्नकाल समाप्त होते ही भाजपा के नरेंद्र ठाकुर और कांग्रेस के कर्नल धनीराम शांडिल ने प्वाइंट ऑफ आर्डर के जरिए अपना-अपना मुद्दा उठाना चाहा, लेकिन स्पीकर विपिन सिंह परमार ने उन्हें इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया और सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन विपक्ष ने इसका जोरदार विरोध किया और जब कर्नल धनीराम शांडिल को अपनी बात नहीं रखने दी तो पूरा विपक्ष अपनी सीट पर खड़ा हो गया और शोरगुल करने लगा। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने कुछ देर सदन में नारेबाजी भी की।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्ष द्वारा स्पीकर का फैसला न मानने पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष का अनादर कर रहा है। इस दौरान सुरेश भारद्वाज और मुकेश अग्निहोत्री के बीच भारी शोरगुल के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।
इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्वाइंट ऑफ आर्डर के जरिए केवल बहुत आवश्यक मामले ही उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो जीरो आवर के बारे में सोचा जाना चाहिए। उन्होंने विपक्षी सदस्यों द्वारा एक साथ कई-कई प्वाइंट ऑफ आर्डर पूछने पर एतराज जताया।
स्पीकर विपिन सिंह परमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष फैसला करें कि उनकी ओर से प्वाइंट ऑफ आर्डर किसने पूछना है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमों में प्वाइंट ऑफ आर्डर का कोई प्रावधान नहीं है। सदस्य नियम के तहत चर्चा ला सकते हैं, जिस पर उन्हें अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा।
Leave a Reply