सोलन,09 अगस्त : कोरोना से बचाव के लिए अब वैक्सीनेशन अभियान को और तेज किया गया है। जिला में 15 अगस्त तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने कही। डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन ही एक ऐसा हथियार है जो आपको कोरोना के घातक दुष्प्रभाव से बचा सकता है।
उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया है कि सभी पात्र लोग 15 अगस्त तक वैक्सीनेशन केन्द्रों तक पहुंच कर जीवन रक्षक दवा को अवश्य लगाए। जिला में 80 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज लगाई गई है। लोग बड़-चड कर वैक्सीन केंद्र तक पहुंचे ताकि जिला सोलन में 15 अगस्त तक पूर्ण वैक्सीनेशन संभव हो सके।
हालांकि उन्होंने कहा कि जिन बीमारियों के लोगो को पहले मना किया गया था उन्हें अभी भी वैक्सीन लगाने की सलाह नहीं दी जा रही है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एक अहम हथियार है तो बेझिझक वैक्सीनेशन करवाए व एलर्जी, अस्थमा , सहित अन्य बीमारियों के लोग चिकित्सक की सलाह के बाद ही वैक्सीनेशन करवाए।