शिमला, 09 अगस्त : उपमंडल चौपाल के अंतर्गत कुपवी में एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सोमवार दोपहर हुए इस हादसे में बोलेरो में सवार छह लोग घायल हुए हैं। इसमें दो को आईजीएमसी रैफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवी से गौंठ जा रही बोलेरो कैम्पर (एच पी 63ए-2220) मानली कैंची में करीब 50 मीटर खाई में जा गिरी। इसमें छः लोग सवार थे।
हादसे में निका राम पुत्र माँउ, रीता पत्नी राम लाल, मीरा पत्नी भगत राम ग्राम गोंठ, दुर्मा पत्नी बस्ती राम ग्राम हरनाह, शीतल पुत्री सुंदर ग्राम लोहान धार तथा मस्तु पत्नी सुंदर सिंह ग्राम लोहान धार तहसील कुपवी शामिल है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल कुपवी पहुंचाया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल निका राम और रीता को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है और अन्य चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
तहसीलदार कुपवी राजेन्द्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल निकाराम व रीता देवी को पांच पांच हजार रुपये बतौर फौरी राहत प्रदान की गई। कुपवी पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply