निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही न होने पर नगर परिषद अध्यक्ष ने रुकवाया काम

हमीरपुर, 07 अगस्त : सुजानपुर शहर में एक गली के निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही न होने पर नगर परिषद अध्यक्ष ने मौके पर आकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को नियमों के अनुसार जो मानक निर्धारित किए गए हैं, उसके तहत निर्माण कार्य करने को कहा है।

बताते चलें कि सुजानपुर शहर में गली निर्माण कार्य के दौरान खुदाई पूरी करने के बाद भर्ती करने का कार्य लगा हुआ था। प्रथम चरण के तहत भर्ती ठेकेदार द्वारा करवाई जा रही थी, इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष वार्ड के दौरे पर थी। उन्होंने मौके पर गली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, तो वहां पर देखा कि जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उसके तहत गली का कार्य नहीं हो रहा है। 

विशेष रूप से जो निर्माण सामग्री क्रशर इत्यादि की निर्धारित की गई है उसके स्थान पर नॉर्मल निर्माण सामग्री इस्तेमाल में की जा रही थी। इस दौरान नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए गली निर्माण का कार्य रुकवा दिया है, और ठेकेदार को फिर से क्रशर संबंधित निर्माण सामग्री के साथ में निर्माण कार्य को करने को कहा है। उधर कार्य करवाने में लगे ठेकेदार ने बताया कि प्रथम चरण के तहत जो भर्ती करवाई गई है उसमें नॉर्मल निर्माण सामग्री इस्तेमाल होती है उसे इस्तेमाल किया गया है। 

नगर परिषद अध्यक्ष वीना धीमान ने बताया निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री सही नहीं थी। कार्य को बंद करवाया है। जब तक सही निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं होती निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा। इसके साथ-साथ जो निर्माण कार्य हल्की सामग्री के साथ हुआ है उसे हटाने के निर्देश दिए हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *