आत्मनिर्भर गांव का आधार है सशक्त पंचायतें-कृतिका कुल्हारी

सोलन,07 अगस्त : उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि सशक्त ग्राम पंचायतों के माध्यम से ही आत्मनिर्भर ग्राम की कल्पना सम्भव है। पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी दूरदर्शिता से गांव के विकास को नए आयाम प्रदान कर सकते हैं। कृतिका कुल्हारी शनिवार को यहां सोलन विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उप प्रधानों के साथ स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021, कैच द रेन एवं कोविड नियम पालन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।

कृतिका कुल्हारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ ग्राम स्तर पर लक्षित वर्गों तक पहुंचाने में सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य आवश्यक तत्व है। 

सरकार की ओर से हर स्तर पर यह प्रयास किया जाता है कि जन-जन स्वच्छता अपनाकर स्वस्थ रहें। स्वच्छता को जन अभियान बनाने और जन-जन की इस दिशा में नियमित भूमिका तय करने के लिए 9 -15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 कार्यान्वित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सभी को यह बताना है कि व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयासों से ही वास्तविक अर्थों में स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस अभियान में जहां सरकारी एवं गैर सरकारी प्रयास स्वच्छता की दिशा में अग्रसर होंगे वहीं आमजन का सहयोग भी लिया जाएगा।

कृतिका कुल्हारी ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ जन-जन को स्वच्छता की दिशा में जागरूक करें। हम सभी को यह समझना होगा कि साफ-सफाई सुनिश्चित बनाकर ही सभी को स्वस्थ रखा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में जल संरक्षण समय की मांग बन गई है। हिमाचल जैसे प्रकृति संपन्न राज्य में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है। यदि हम वर्षा की एक-एक बून्द का संरक्षण करने में सफल हों तो न केवल वर्तमान अपितु भविष्य की जन चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी।

इस दिशा में निर्वाचित प्रतिनिधियों का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के साथ-साथ वर्षा जल संग्रहण अनिवार्य है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार व खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा ने सभी प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा एवं राजेन्द्र ठाकुर, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान एवं सचिव, स्वयंसेवी संगठन शिक्षा क्रान्ति के सत्येन, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी सहित अन्य बैठक में उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *