SDM महेंद्र प्रताप सिंह ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

लाहौल-स्पीति, 06 अगस्त : एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 11 बजे के करीब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हंसा में पहुंचे। इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल में मौजूद पाए गए। जबकि एक ही छात्रा स्कूल में मौजूद थी। पिछले कुछ वर्षों से इस स्कूल में कम ही बच्चे है। ऐसे में एसडीएम ने शिक्षकों को कहा है ,कि जल्द ही उनकी सेवाएं उन स्कूलों में ली जाएंगी जहां पर विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।  

इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगरिक में भी निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से सवाल पूछें। 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों से रिपब्लिक डे और इंडिपेंडेंस डे के बारे में पूछा गया लेकिन कोई भी विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद संबंधित शिक्षक को आदेश दिए गए कि बच्चों की शिक्षा पर और ध्यान दें । भविष्य में भी इसी तरह स्कूलों में निरीक्षण करते रहेंगे और छात्रों से फीडबैक लेते रहेंगे। अगर शिक्षण प्रणाली में शिक्षकों ने की कोताही बरती तो करवाई अमल में लाई जाएगी। 

इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंगरिक के निर्माणाधीन हॉस्टल का निरीक्षण भी किया, और जेई को निर्देश दिया कि तुरंत कार्य लंबित कार्य को पूरा किया जाए। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए कि गुरुकुल की रिपेयर को लेकर आवेदन करें। 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *