हमीरपुर, 05 अगस्त : जिला की सिनियर वर्ग क्रिकेट टीम का ट्रायल 15 अगस्त को सुबह 10 बजे नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि जिला हमीरपुर की सिनियर वर्ग क्रिकेट टीम का ट्रायल 15 अगस्त को नादौन में आयोजित किया जाएगा।
यह ट्रायल डायरेक्टर एचपीसीए एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न होगा। सभी खिलाड़ियों का किट में आना अनिवार्य रहेगा। खिलाड़ी अतिरिक्त जानकारी के लिए नादौन के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में सम्पर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply