झूठ बोलना बंद करे भोरंज की विधायक कमलेश ओर पूर्व विधायक अनिल धीमान- कौशल

हमीरपुर,04 अगस्त : कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी और पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान को विकास के मुद्दे पर घेरा है और दोनों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। यहां पत्रकार वार्ता में कौशल ने कहा कि कमलेश का यह कहना कि भोरंज का विकास केवल उनके विधायक बनने के बाद ही हुआ यह साबित करता है कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल तथा आई. डी. धीमान ने भोरंज में कुछ नहीं किया। पिछले 30 सालों से भोरंज में भाजपा के ही विधायक रहे लेकिन यहां का विकास कांग्रेस की सरकार ने ही किया है। 

विधायक ने यहां जल शक्ति विभाग तथा पीडब्ल्यूडी के डिवीज़न जरूर खुलवाए है लेकिन वह भोरंज की पेयजल समस्या को दूर करने में भोरंज की पेयजल असफल रही है। उन्होंने कहा कि भोरंज में पेयजल की प्रदेश की सबसे बड़ी योजना मरहूम मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है लेकिन अनिल धीमान इसको अपने पिता मरहूम आई डी धीमान की देन बताकर सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अनिल धीमान को केवल कुर्सी का मोह है खुद उनके विधायक रहते भोरंज में एक नलका तक नहीं लग पाया था। उनके पिता भी कुर्सी के मोह में धूमल के आगे हाथ जोड़कर रहते थे इसलिए उन्होंने भोरंज के विकास को ताक पर रखा। डॉ धीमान को जनसेवा का अगर इतना ही शौक होता तो वे नौकरी नही करते। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन विधायकों ने  विधायक प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची सरकार को नहीं सौंपी है। भोरंज की विधायक का नाम भी उस सूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि भोरंज 1990 से पहले ही सड़कों के मामले में पूरे प्रदेश के अंदर नम्बर एक पर था। लेकिन कमलेश कुमारी यह कहकर सफ़ेद झूठ बोल रही हैं कि सड़के उन्हीं के विधायक रहते बनीं। उन्होंने कहा कि विधायक का यह कहना कि पहले भोरंज का विकास नहीं हुआ तो यह धूमल और आईडी धीमान की भोरंज के प्रति की गई उपेक्षा को दर्शाता है। इस मौके पर गरीब दास पवन कुमार सहित कई मौजूद थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *