तथ्यहीन प्रचार पर रोक लगाये भाजपा – कांग्रेस शहरी इकाई

हमीरपुर, 04 अगस्त : कांग्रेस शहरी इकाई की मीटिंग कांग्रेस शहरी इकाई अध्यक्ष मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निर्णय किया गया कि सुजानपुर शहर में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा। मनोज ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और कहां कि सुजानपुर के भोले-भाले लोगों को जो भारतीय जनता पार्टी बेवकूफ बना रही है उस से उसे बाज आ जाना चाहिए।

मनोज ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेवारी दी है उसका वह अच्छे से पालन करेंगे और 2022 में राजेंद्र राणा जी को भारी मतों से आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजेंगे और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लोग भाजपा की नीतियों से नाखुश है और महंगाई ने त्राहिमाम मचा रखा है। 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया की अगली बैठक विधायक राजेंद्र राणा की अध्यक्षता में होगी। जिसमें नए कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय करवाया जाएगा और साथ में कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को साथ जोड़ा जाएगा।

बैठक में शहरी अध्यक्ष मनोज ठाकुर, मीडिया प्रभारी समीर वर्मा, महासचिव दीप कुमार,  महेश गुप्ता,  संजय कुमार , अरविंद मेहरा, पंडित आशुतोष शर्मा, डीसी राणा उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *