कांगड़ा , 04 अगस्त : इंदौरा की तारा खड्ड में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस थाने से एएसआई विपन शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जब छानबीन की तो मृतक की पहचान अश्वनी कुमार (35) पुत्र व्यास देव गांव प्लाखी तहसील इंदौरा के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार मृतक शराब का आदी था और पुलिस को भी शव के पास से अवैध लहान शराब के दो पाउच मिले हैं। जिनमें से एक लहान से भरा हुआ था और एक खाली था।
क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर अवैध शराब का कारोबार कई वर्षों से फल फूल रहा है, परंतु पुलिस आज तक इस अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही। यह अवैध शराब माफिया लगातार लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ा कर रहा है। इसी अवैध शराब के कारण आज एक युवा को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है।
Leave a Reply