सुंदरनगर, 01 अगस्त : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दो दिवसीय सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे को लोगों को भ्रमित करने वाला करार दिया है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जितने भी शिलान्यास और उद्घाटन किए वे सब मुख्यमंत्री स्तर के नहीं थे।
उन्होंने सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गुमराह किया गया है, और कांग्रेस के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री से दौरे के दौरान करवा दिए गए। उन्होंने कहा कि निहरी डिग्री कॉलेज, डैहर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जडोल में एचपीएमसी सेंटर भवन सहित अन्य तमाम विकास कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिलान्यास हुए हैं, और इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर गए हैं।
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है कि निहरी क्षेत्र में पहली बार कोई मुख्यमंत्री विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन को लेकर आए हुए हैं, और पहले जब भी मुख्यमंत्री आते थे तो चुनाव की बेला में ही आते थे। उन्होंने कहा कि निहरी कॉलेज का शिलान्यास निहरी आकर और स्पेशल बजट का प्रावधान भी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के द्वारा ही किया गया था।
Leave a Reply