धर्मशाला, 01 अगस्त : जिला में सोमवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 88 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलह, धीरा, दारोह , गढ़, फरेड, कुराल डाडासिबा ब्लॉक के डाडासिबा, स्वाना, घिओरी सुनहेत, रक्कड़, प्रागपुर, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रेहन, रे, राजा का तालाब, खटियार, बरोत-बनाल गंगथ ब्लॉक के गंगथ, रिन्ना, जसूर, कोपरा, भलून, गनोह, नूरपुर,
गोपालपुर ब्लॉक के पालमपुर, गोपालपुर, पंचरुखी, सलियाना, बनुरी, कंडवाड़ी, मनियारा, चंदपुर, बगोड़ा, सिद्धपुर, इंदौरा ब्लाक के इंदौरा, बडूखर, थापकोर, शेखूपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के देहरा, खुंडियां, मझीन, घल्लौर, अंब पठियार, बग्गी, थिल, महाकाल ब्लॉक के बैजनाथ,
महाकाल, पपरोला, मोलग, उतराला, बीड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के सेराथाना, बलधर, घोड़ब, जदरांगल, सिद्धबाड़ी, कोठियां, वडोह,
नरवाना खास, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के कुठेड, तालियां, सिद्धपुर, सोलधा, चंदुआ, घार जरोट, शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, नागनपट, रैत, सकोह, मैक्लोडगंज, दरिणी, डढम्ब, भटेच, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, भेरी, जगरूपनगर, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, सनोरा, दाड़ी, रसुंह, तियारा, इच्छी, और टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।