लोकसभा उपचुनाव के लिए विभिन्न समितियों व टीमों का गठन के आदेश जारी : उपायुक्त

केलांग, 30 जुलाई : लोकसभा उपचुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने विभिन्न समितियों और टीमों के गठन के आदेश जारी कर दिए हैं। जिनमें वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्युइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम समेत अन्य टीमें और समितियां शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों के लिए भी एक स्थाई समिति का गठन जिला स्तर पर किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त इस समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि पुलिस अधीक्षक, एसडीएम उदयपुर व केलांग, लाहौल स्पीति जिला में  राजनीतिक दलों के अध्यक्ष अथवा सचिव, चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी प्रत्याशी और जिला लोक संपर्क अधिकारी इसके सदस्य रहेंगे। 

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष भी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रहेंगे। जबकि जिला लोक संपर्क अधिकारी, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय केलांग और आकाशवाणी के केलांग स्थित संवाददाता सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं। स्वीप सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम से जुड़ी गतिविधियों के संचालन के लिए भी जिला स्तर पर कोर कमेटी गठित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सदस्य के तौर पर एसडीएम, जिला लोक संपर्क अधिकारी, शिक्षा उपनिदेशक, सहायक लोक संपर्क अधिकारी और नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शामिल रहेंगे। स्पीति क्षेत्र के लिए भी अलग से कमेटी गठित की गई है। इसके अध्यक्ष अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी होंगे। एसडीएम, सहायक लोक संपर्क अधिकारी, शिक्षा उपनिदेशकऔर यूथ ऑर्गेनाइजर इसके सदस्य रहेंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *