धर्मशाला, 30 जुलाई : जिला में शनिवार को 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए 112 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ़, नौरा, घनेटा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टिक्कर, बीहन, मुहीन, रक्कड़, कस्बा कोटला, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, बीरता, रे, राजा का तालाब, समलेट, धमेटा, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, जसूर, सदवां, लदोड़ी, भडवार, बासा वजीरां, कंडवाल,
चौकी, गनोह, मंगवाल, नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के रोटरी भवन पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, सलियाणा चौक, कंडवाड़ी, रक्कड़, ठण्डोल, संुगल, चौकी, टांडा, भगोटला, घर थल्ला, इंदौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, गंदरान, डाह कुलारा, टियोरा, ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, देहरा, हरीपुर, पाकलोह, बोहल जागीर, सिहोरबल्ला, फकेड़, सुरानी, लंघा, सिल्ल, बने दी हट्टी, रेंन्टा, शिवनाथ, महाकाल ब्लॉक के तरमेहड़, बैजनाथ, महाकाल, पपरोला, पनाजला, चढ़ियार, धानग, नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा, चामुण्डा, निओंडा, मस्सल, मलां, धलूं पटियालकड़, घरीण, राम मन्दिर टीका बनी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के बनटुनगली, नगरोटा सूरियां, चलवाड़ा, जियोर, अमनी, भलूं,
शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, भनाला, बैदी, ओडर, घरोह, अनसूई, बारांज, तोतारानी, सामुदााियक हॉल ठेर, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के बछवाई, जैसिंहपुर, लम्बागांव, जालग, रोपड़ी, बागकुलजा, काथला, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, सामुदायिक भवन गगल, दाड़ी, भंगवार, बारी हलेर, तरसूह, देहरियां, लंज, सोकनी दा कोट, ढ़गवार, पतेहड़ पासू, खनियारा स्थित अंबेदकर हॉल, टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।