धर्मशाला, 27 जुलाई: हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर व आश्रितों ने मंगलवार को शाहपुर विश्राम गृह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से भेंट कर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया कि उन्हें विभागीय वित्तीय लाभ नहीं मिल रहे हैं और पेंशन भी लेट मिलती है।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए बजट का अलग प्रावधान किया जाए और उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उचित कार्रवाई के लिए सरकार के समक्ष रखा जाएगा।