सुंदरनगर,25 जुलाई: विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने विश्राम गृह में मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से ऐच्छिक निधि से 32 पात्र लोगों को 7 लाख 6 हजार की राशि के चेक भेंट किए। इसके उपरांत उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की खिलड़ा पंचायत में 19 लाख से बनने वाले पेवर रोड का शिलान्यास भी किया।
वही इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 32 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष व ऐच्छिक निधि से सहायता प्रदान की गई है। क्षेत्र के कुछ लोग बीमारी की हालत से जूझ रहे थे। जिन्हें लगभग 7 लाख 6 हजार की सहायता प्रदान की गई है। जिस कार्य के लिए उन्हें जनता ने चुना है उस कार्य को वह लगातार पिछले 3 वर्षों से कर रहे है।
विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों को साढ़े 3 वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए बांटे गए हैं जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर एसडीएम धर्मेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply