शिमला, 24 जुलाई : जिला मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप 7 व 8 अगस्त को शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित की जाएगी। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत झौटा ने बताया कि 7 और 8 अगस्त को ही अंतर विभागीय चैंपियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा।
झौटा ने कहा कि अंतर विभागीय चैंपियनशिप में शिमला स्थित केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों और निगमों तथा बोर्डों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं।
इसी तरह जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे। मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप 35, 40, 45, 50, 55 और 60 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। बलवंत झौटा ने जिले के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों और अंतरिम विभागीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक विभागों, निगमों व बोर्डों से आग्रह किया है कि वह इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में बैडमिंटन कोच सन्नी पापटा से संपर्क साध सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिमला जिला मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी अगस्त महीने के अंत में दिल्ली में होने वाली राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Leave a Reply