धर्मशाला, 24 जुलाई : शनिवार को जिला में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के 15429 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके लिए जिला में 94 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं, तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को बिना स्लॉट बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण अभियान में भाग लेने की दिक्कत न आए।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को भी डोज लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स भी गठित की गई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशासन कारगर कदम उठा रहा है तथा इसमें आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है।