हमीरपुर, 23 जुलाई : विद्युत उपमंडल नंबर-2 ज़िले के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने सूचित किया है, कि एचटी. लाईन का रखरखाव एवं मरम्मत करने हेतु 11 केवी हमीरपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बराड़ वल्ह, प्रताप नगर, नादौन चौक,बस स्टैंड, गांधी चौक,अप्पर बाजार,लोअर बाजार,एसडीएम. कार्यालय, डीसी कार्यालय तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply