हमीरपुर, 23 जुलाई : जिला के सुजानपुर उपमंडल में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी इलीला समाप्त कर ली। महिला ने फांसी किन कारणों से लगाई यह अभी तक पता नहीं चल पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीता देवी पत्नी प्रवीण सिंह निवासी फूँला दा ग्रां (स्वाणा) ग्राम पंचायत पौंहज तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर, (39) ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, महिला ने यह कदम किन कारणों से उठाया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply