हमीरपुर : डीसी ने पीपल और बिल्व के पौधे लगाकर किया पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

हमीरपुर, 22 जुलाई : हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने वन विभाग और अन्य विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग से पक्का भरो के साथ लगते जंगल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष देब श्वेता बनिक ने पीपल और बिल्व के पौधे लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, सहायक आयुक्त रमन घरसंगी, डीएफओ एलसी वंदना, अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, जिला रेडक्रॉस  सोसायटी के सचिव लवकेश शर्मा, नगर परिषद के पार्षदों, रोटरी क्लब और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों, प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों तथा अन्य लोगों ने भी अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस मौके पर उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने बताया कि राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के आह्वान पर रेडक्रॉस की जिला इकाई ने भी पौधरोपण अभियान शुरू किया है। उपमंडल स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, तथा इन कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि इस सीजन में वन विभाग जिला में लगभग 280 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण करने जा रहा है। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग लेने तथा नए लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने की भी अपील की।  


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *