धर्मशाला,19 जुलाई : मंगलवार को 89 टीकाकारण केन्द्रोें पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि जिला में मंगलवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, सीएचसी खैरा, पीएचसी ननों, एचएससी खरूल और एचएससी सपरूल, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, एचएससी बड़ोली जदेद, एचएससी बरूं, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला और पीएचसी परागपुर,
फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा और एचएससी गोलवां, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी खैरियां, पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी टिक्का नगरोटा, पीएचसी सदवां, एचएससी ऊंध, पीएचसी बरांदा और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर,
सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, एचएससी मोलीचक्क, एचएससी खलेट, एचएससी अर्थ और जीपीएस भसमेहर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी परल, एचएससी बलीर और एचएससी शेखपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएच खुण्डियां, पीएचसी टीहरी, एचएससी घेर, एचएससी बंगोटा, एचएससी मानगढ़ ग्राम पंचायत मानगढ़ और एचएससी कुंडलीहार ग्राम पंचायत करियाड़ा, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढ़ियार, सीएच बैजनाथ, पीएचसी महाकाल, आरएएच पपरोला, पीएचसी दलीपनगर, पीएचसी मझीण और पीएचसी सकड़ी,
नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी कोठेण, एचएससी कवाड़ी, एचएससी टंग, एचएससी बुनेर ग्राम पंचायत हटवास, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा सूरियां, एचएससी बलोदा, एमसीएच ज्वाली, एचएससी पपां/जीएसएसएस गुगलाड़ा, पीएचसी कोटला, एचएससी बग्गा और सीएचसी कुठेड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत पीएचसी चड़ी, एचएससी डोहबं, एचएससी मनेड, एचएससी तोतारानी, सीएच शाहपुर (आईटीआई), पीएचसी मैक्लोड़गंज होटल भागसू हाइट और सामुदायिक भवन धर्मशाला,
थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, एचएससी आलमपुर और पीएचसी जालग, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा, एचएससी हलेड़कलां, एचएससी रजियाणा, जीएसएसएस दाड़ी, एचएससी जसाई, एचएससी बीरता, एचएससी शीला और लाईब्रेरी टांडा में 18 से 44 वर्ष के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।