सुंदरनगर,19 जुलाई : सोमवार को पंचायत समिति सुंदरनगर की साधारण बैठक अध्यक्ष राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों को पौने 2 लाख की ग्रांट भी विभिन्न प्रकार के विकास कार्य को करवाने के लिए जारी की गई। जिसमें पंचायत समिति के सदस्यों ने एतराज जताया है कि ग्राम पंचायत की बैठकों में बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होती है
जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने स्पष्ट किया कि अधिनियम के प्रावधान अनुसार पंचायत समिति सदस्य पंचायत के भी सदस्य हैं। पंचायत की बैठक में समान रूप से भाग लेना अधिकार है और उन्हें वे सभी सुविधाएं बैठक में उपलब्ध हो जो अन्य सदस्यों के लिए हो। इसके अलावा बैठक में यह भी चर्चा की गई कि उन्हें सूचना नहीं दी जाती है कि ग्राम सभा की बैठक अब कब आयोजित होती हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की फोटो लगाने के लिए धनराशि मुहैया करवाने की मांग की पंचायत समिति गेस्ट हाउस के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने के बारे में चर्चा की गई। जिसके लिए 3 लाख के बजट का प्रावधान रखा गया। बैठक में मनरेगा सेल्फ पंचायत समिति के आय-व्यय का ब्यौरा भी पेश किया गया।