सोलन,18 जुलाई : पर्यावरण को शुद्ध साफ-सुथरा एवं हरा भरा रखने के उद्देश्य से सोलन में आज सामाजिक संस्था रिफ्रेस्टेर्स द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हैप्पी वेळी घाटी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 1200 के करीब पौधारोपण किया गया।
इस अभियान में 150 के करीब स्वयंसेवियों ने भाग लेकर फलदार पौधों के साथ-साथ औषधीय पौधे भी रोपित किए। इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हरा भरा प्रदेश है वायु प्रदूषण को बचाने के उद्देश्य से समय-समय पर पौधारोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां इन पौधों से जंगली जानवरों को खाने के लिए फल पत्ती आदि मिलता है। वही इस से पर्यावरण को दूषित होने से भी बचाया जा सकता है।
सभी को हर वर्ष कम से कम एक पौधा रोपित करना चाहिए। जहां हम एक तरफ कोरोना महामारी की मार झेल रहे है और कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ रही है। वही हम पौधारोपण कर प्रकृति ऑक्सीजन ले सकते है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पौधे लगाने के साथ-साथ हम सबको उसका संरक्षण भी करना चाहिए।