मंडी,18 जुलाई: रविवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सुंदरनगर की आश्रय फाउंडेशन संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 32 लोगों ने भाग लिया। प्रदेश के ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने में भरपूर सहयोग किया। रक्तदान शिविर में नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज के प्रधानाचार्य आरसी ठाकुर, संयुक्त निदेशक डीसी ठाकुर व ब्लड बैंक नेरचौक की प्रभारी डॉ ऋचा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही।
जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक के प्रधानाचार्य आरसी ठाकुर ने बताया कि सुंदरनगर की आश्रय फाउंडेशन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी चल रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जो रक्त को पूरा करने का एक बहुत ही अच्छा प्रयास है।
लोगों को बिना डरे रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके एक रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। लोगों में भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है लेकिन यह सिर्फ अफवाह है। अगर शरीर से खून दिया जाता है तो उतनी ही तेजी से शरीर में खून फिर बनना शुरू हो जाता है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि रक्तदान से अनमोल जिंदगियां बचाई जा सके।