हमीरपुर, 17 जुलाई : विकासखंड मुख्यालय की प्रमुख ग्राम पंचायत बारीं में एक साथ 5 सोलर लाइट लगने से जगमगा उठी। अब तक कार्यकाल में बारीं पंचायत के प्रधान रविन्द्र ठाकुर करीब 15 सोलर लाइट लगवा चुके हैं। उनकी कोशिश है कि आने वाले चार साल में पंचायत के हर रास्ते को सोलर लाइट से दूधिया कर दिया जाए।
बारीं पंचायत प्रधान रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि सुनीता शर्मा और राजेश कुमार चौहान के घर के पास सोलर लाइट लगाई गई। चाहड़ गांव में संत राम, झनिक्कर गांव में पवन कुमार तथा छत्रैल गांव में बलवीर सिंह के घरों के पास एक साथ सोलर लाइट लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि अपने छः माह के कार्यकाल में वह लोगों की सुविधा के लिए करीब 15 सोलर लाइट लगवा चुके हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपने कार्यकाल में हर रास्ते को सोलर लाइट से जगमगाने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
Leave a Reply