सोलन, 17 जुलाई : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज़िले में विश्व कौशल विकास दिवस पर युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक नरेंद्र त्यागी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा रविंद्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की भाषण व कविता प्रतियोगिता करवाई गई। प्रशिक्षणार्थियों ने ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ के तहत माॅडल भी प्रदर्शित किए। संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न रोजगार प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व छात्रों को सफल प्रशिक्षण के उपरांत नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य अजेश कुमार अनुदेशक उपस्थित थे।