बिलासपुर,14 जुलाई: शहर की युवती ने अपने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाई है। ससुराल पक्ष की कथित प्रताड़ना से तंग आकर पिछले कुछ अरसे से मायके में रह रही थी। युवती का कहना है कि ससुरालियों ने न केवल उसके सारे गहने अपने पास रख लिए हैं, बल्कि किश्तों में वे उसके मायके वालों से 5 से 7 लाख रुपये भी ले चुके हैं। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती के अनुसार उसकी शादी मई 2019 में गुरुग्राम (हरियाणा) के अंकुर सूद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मारपीट करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जाने लगी। मायके वालों ने कई बार उसके ससुराल जाकर ससुरालियों से बात की, लेकिन उनका रवैया वैसा ही रहा।
गत फरवरी माह में उसे बुरी तरह से पीटा गया। इस पर परिजन उसे मायके में लेकर आ गए। उसने पति के साथ ही सास, जेठानी व 2 ननदों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चूंकि यह मामला स्थानीय थाना के अधिकार क्षेत्र का नहीं है, लिहाजा जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
Leave a Reply