देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदेश सरकार से की स्वर्ण आयोग के गठन की मांग

सुंदरनगर, 14 जुलाई :  देवभूमि क्षत्रिय संगठन जिला मंडी की बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर व स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में सुंदर नगर में आयोजित की गई। जिसमें जिला के सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की और अपने विचार रखे। बैठक स्वर्ण आयोग के गठन की मांग उठाई गई। जानकारी देते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के जिला अध्यक्ष प्रिंस मिन्हास ने बताया कि तीन माह पहले शिमला में स्वर्ण आयोग के गठन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की गई थी। उन्होंने प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन करने का आश्वासन दिया लेकिन 3 माह का समय बीत जाने के बाद भी सरकार सवर्ण आयोग का गठन नहीं कर पाई है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को प्रदेश के सभी पदाधिकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मुलाकात करेंगे और एक बार फिर से सरकार के सामने मांग रखी जाएगी कि प्रदेश में स्वर्ण आयोग का जल्द गठन किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो 20 जुलाई के बाद प्रदेश भर में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रहेगा। वही प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश में स्वर्ण आयोग का गठन किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। 

उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर, स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिलाध्यक्ष प्रिंस मिन्हास, पंकज ठाकुर, नरेश, संजीव जमवाल, प्रेम सिंह ठाकुर, हुकुम ठाकुर, अनूप, देवेंद्र, शिवम, सुनील ठाकुर, इशांत गुप्ता, करण, देव जमवाल व प्रदीप जमवाल मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *