सुंदरनगर, 12 जुलाई : रविवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में हिमालयन ब्लड डोनर्स व जीव मात्र परिवार कल्याण संस्था के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रदेश के ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने में भरपूर सहयोग किया। रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।
जानकारी देते हुए हिमालय ब्लड डोनर्स के उपाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि हिमालय ब्लड डोनर्स व जीव मात्र परिवार कल्याण संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच प्रदेश के अस्पतालों में ब्लड की भारी कमी चल रही है, उसी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमालयन ब्लड डोनर्स अभी तक एक फोन कॉल के माध्यम से 1500 से अधिक लोगों को रक्त मुहैया करवा चुकी है। इसके साथ ही रक्तदान शिविरों में 2000 मिनट से अधिक रक्त इकट्ठा कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य है कि वह गरीब व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहे। इस अवसर पर सिविल अस्पताल सुंदरनगर के डॉक्टर्स, हिमालयन ब्लड डोनर्स व जीव मात्र परिवार कल्याण संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply