बिलासपुर में दो युवक चिट्ठे सहित बरामद

बिलासपुर, 11 जुलाई : सदर थाना पुलिस ने कुंगरहट्टी में गत देर रात दो युवकों से 0.11 ग्राम चिट्टा व तीन इंजेक्शन बरामद किये। जानकारी के अनुसार अजय कुमार निवासी गांव कोठी ने पुलिस को सूचना दी। उसने दो युवाओं को स्कूटी के साथ उनके पास संदिग्ध वस्तु के संदेह के आधार पर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने ग्राम पंचायत प्रधान बल्ह-बलवाणा रजनीश, उपप्रधान केसर व वार्ड मेंबर इंद्र के सामने दोनों युवाओं से तीन इंजेक्शन व एक फ्वाईल पेपर बरामद किया। पुलिस ने जब फ्वाईल पेपर को खोलकर देखा तो इसमें चिट्टा पाया गया। पुलिस ने चिट्टे के आरोप में सुरेंद्र कुमार (28) व सुनील कुमार (25) निवासी खतेड़-बरमाणा को हिरासत में ले लिया है। 

डीएसपी राजकुमार ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने दोनों युवकों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *