कांगड़ा , 9 जुलाई : पंजाब जुगयाल के रहने वाले बाबू राम अपनी मृतक लड़की के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी शालू देवी (28) को जान से मार डाला है। शालू की शादी लगभग 11 वर्ष पहले खेल पंचायत के तरसेम से हुई थी। मृतक शालू के दो बेटे है, बड़ा बेटा (10) व छोटा बेटा 5 वर्ष का हैं।
मृतक महिला के पिता बाबू राम ने बताया कि मेरी बेटी शालू का पति पहले भी झगड़ा करता रहता था। मैंने पहले भी इनका फैसला करवाया था। मेरी बेटी के पति ने पिछले मंगलवार जगह खरीदी थी और मेरी लड़की से पैसे मांग रहा था और कह रहा था की अपने पिता से पैसे मांग कर ला। शालू ने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं वो पैसे कहां से देंगे। बाबू राम ने आरोप लगाया कि इस बात को लेकर तरसेम ने मेरी बेटी को मार डाला है।
हमें चाहिए इंसाफ, ससुराल पक्ष को किया जाए गिरफ्तार -लक्की (मृतक का भाई)
मृतक शालू के भाई लक्की ने बताया कि कल शाम को मुझे फोन आया था कि तुम्हारी बहन ने जहर खा लिया है। मैंने जब पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि इसका किसी लड़के के साथ अफेयर चला हुआ था इसलिए हुआ है और आप आकर इसे ले जाओ और अपने माता-पिता को भी साथ ले आना। जब मैं शाम को अस्पताल गया। बहन को देखा तो डॉक्टरों ने कहा कि इसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ेगा। क्योंकि यह सीरीयस है। जब हम इसको लेकर टांडा अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में इसकी मौत हो गई।
लक्की ने कहा कि हमारी यही मांग है कि हमारे साथ इंसाफ किया जाए और जब तक बहन के सुसराल पक्ष को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम न तो पोस्टमार्टम होने देंगे न ही अपनी बहन के शव को ले जाने देंगे। क्योंकि कुछ दिन पहले यह डेढ़ लाख रुपए मांग रहे थे जो कि इन्होंने जमीन खरीद रखी थी इसी वजह से इसने हमारी बहन को मारा है।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।